नई दिल्ली, जनवरी 21 -- सुरेंद्र कुमार ,पूर्व राजदूत भारत में नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर नई दिल्ली पहुंचने के बाद से ही कूटनीतिक तौर पर बेहद नरम और मैत्रीपूर्ण बयान दे रहे हैं। उन्होंने देश के बड़े उद्योगपतियों, नेताओं, आरबीआई गवर्नर आदि से भी मुलाकात की है। यकीनन, यह स्वागत के योग्य बात है। जरूरत इस बात की है कि ट्रंप प्रशासन इसके अनुरूप व्यवहार करे। हो उल्टा रहा है। ट्रंप प्रशासन के कुछ सदस्य भारत व भारतीय नेताओं के बारे में अहंकारी, आक्रामक और कूटनीतिक रूप से अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी निकटता और उनका विश्वासपात्र होने के कारण सर्जियो गोर संबंधों में आई शिथिलता को दूर कर सकते हैं। गोर ने कहा है, 'भारत से अधिक जरूरी कोई और साझेदारी नहीं है' और भारत-अमेरिका संबंध 'इस सदी की सबसे फलदायक वैश्विक साझे...