बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित पखवारा के तहत अटल स्मृति सम्मेलन व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल ज़ी भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे। जिला प्रवासी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महोबा अवधेश गुप्ता ने कहा कि वह भारत को विश्वगुरु ही नहीं बल्कि विश्वमित्र बनाना चाहते थे। जिला संयोजक प्रेमनारायण द्विवेदी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई देश को नई दिशा देना चाहते थे उनकी सोच दूरदर्शी थी l संचालन जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने किया l इस अवसर पर जिला प्रभारी रामकिशोर साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष लवलेश सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, संतू गुप्ता पंकज...