नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन (प्रगति) की 50वीं बैठक की अध्यक्षता की। इसमें पांच राज्यों की बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति आधारित प्रणाली ने बीते 10 वर्षों में 85 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को गति देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने सुधारों की रफ्तार बनाए रखने और योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए 'प्रगति' की आवश्यकता पर जोर दिया। मोदी ने मुख्य सचिवों से योजनाओं की नियमित निगरानी करने और पीएमश्री स्कूलों को राज्य सरकारों के अन्य स्कूलों के लिए बेंचमार्क बनाने का निर्देश दिया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वह स्कूलों का निरीक्षण करें और कमियों को दूर कराएं। उन्होंने कहा कि क...