जमशेदपुर, अगस्त 16 -- पश्चिमी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अपना सर्वर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज डेटा चोरी एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय खतरा है और यदि हम चीन की तरह अपना सर्वर विकसित करें, तो देश की सूचनाएं सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इसका असर हमारे निर्यात पर पड़ेगा। इसका समाधान यही है कि हम स्वदेशी वस्तुओं और ब्रांड्स पर जोर दें। उन्होंने कहा कि भारत के पास खुद का विशाल बाजार है और यदि हम अपने ब्रांड बनाकर उनकी मार्केटिंग करें, तो विदेशी कंपनियों पर निर्भरता घटेगी और हम टैरिफ जैसे संकटों का मुकाबला कर सकेंगे। सरयू राय ने सुझाव दिया कि भारत को दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों जैसे म्यांमार, ...