नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम का दावा है कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की धमकी के बाद अलास्का मीटिंग हुई थी। हाल ही में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई थी। सोमवार को पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। खबर है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी को अलास्का में हुई मीटिंग के बारे में जानकारी दी गई। ग्राहम ने कहा, 'पुतिन सिर्फ इसलिए अलास्का आए थे, क्योंकि ट्रंप ने भारत के खिलाफ 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी। अगर हम रूसी तेल के ग्राहकों के पीछे जाएंगे और उनसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सस्ते रूसी तेल में से कुछ चुनने के लिए कहेंगे, तो वह अमेरिका की अर्थव्यवस्था का चुनाव करेंगे।' खास बात है कि ट्रंप भारत पर 25+25 फीसदी यानी कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके ...