हापुड़, अगस्त 30 -- भारत विकास परिषद हापुड़ शाखा द्वारा बालक एवं बालिकाओं के ज्ञानवर्धन एवं चहुमुखी विकास के लिए चार विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला हापुड़, सेठ गोविंद सहाय धनोरा, टैगोर पब्लिक स्कूल और आरआर इंटर कॉलेज वझीलपुर में भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कुल 408 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के दो बेस्ट टीचर, दो बेस्ट स्टूडेंट को ट्रॉफी और पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर को भी पटका पहनाकर सम्मान दिया। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता और कार्यक्रम 3 सितंबर को कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ अशोक कुमार गुप्ता अध्यक्ष, रामकुमार गुप्ता , वरुण मित्तल सचिव, सुशील कुमार गर्ग, मूलचंद मंगल, पवन अग्रवाल, राजेश शर्मा, इंदुभूषण मित्तल, शिखा गर्ग, सीमा गर्ग और संजीव कुमार गर्ग क...