लखनऊ, दिसम्बर 18 -- यूपी पुलिस द्वारा कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भड़क गए। सोशल मीडिया एक्स पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर सीएम योगी और यूपी पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने लिखा, भारत कोई मठ नहीं, बल्कि एक संवैधानिक गणराज्य है। और राज्य किसी धर्म-विशेष की जागीर नहीं। इस स्पष्ट उल्लेख के बावजूद एक कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा परेड और सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जाती है-यह सिर्फ़ एक प्रशासनिक गलती नहीं, बल्कि संविधान पर खुला हमला है। उन्होंने आगे लिखा, सलामी और परेड राज्य की संप्रभु शक्ति का प्रतीक होती है। यह सम्मान संविधान, राष्ट्र और शहीदों के नाम पर दिया जाता है। किसी कथावाचक, बाबा या धर्मगुरु का रुतबा बढ़ाने के लिए नहीं। यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने लिखा, मुख्यमंत...