नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सावन का महीना शुरू हो चुका है। हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोग इस महीने में मांस-मदिरा का सेवन करने से परहेज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में 5 ऐसे फेमस मंदिर हैं जहां ना सिर्फ भगवान को मांस, मछली और शराब का भोग लगाया जाता है बल्कि प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच भी बंटता है। यहां हर मंदिर में न केवल भक्ति का रूप अलग होता है, बल्कि प्रसाद की परंपराएं भी बेहद अनोखी हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अनोखे मंदिरों के बारे में।भारत के 5 मंदिर जहां प्रसाद में चढ़ता है मांस, मछली और शराबकामाख्या मंदिर, असम कामाख्या देवी मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना गया है। जो असम की नीलाचल पहाड़ियों में स्थित है और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। यह मंदिर दुनियाभर में तंत्र विद्या के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है।...