भागलपुर, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर एवं देश के हर खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद जिन्होंने ओलंपिक हॉकी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जिताया था। जो देश के लिए गौरव की बात है। जेम्स फाइटर ने विभिन्न खेल के खिलाड़ियों से अपील की है कि खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण के साथ बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, भारत के हर खिलाड़ियों के लिए दिल में मेजर ध्यानचंद बसते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...