पटना, जनवरी 20 -- बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। राज्य के स्टार्टअप 'डिजिटल लेबर चौक' को राष्ट्रीय उद्यमिता आधारित टेलीविजन कार्यक्रम 'भारत के सुपर फाउंडर्स' में फीचर किया गया है, जिसका प्रसारण अमेजन एमएक्स प्लेयर पर किया जा रहा है। इस मंच पर स्टार्टअप को कुल Rs.1.65 करोड़ की फंडिंग प्रतिबद्धता मिली है, जिसमें Rs.65 लाख की इक्विटी और Rs.1 करोड़ का अनुदान शामिल है। कार्यक्रम के दौरान थायरोकेयर के संस्थापक डॉ. वेलुमणि ने Rs.1 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की, जिससे असंगठित श्रम बाजार को औपचारिक स्वरूप देने की पहल को मजबूती मिली है। यह निवेश दैनिक मजदूरों के लिए सम्मानजनक और पारदर्शी रोजगार उपलब्ध कराने के डिजिटल लेबर चौक के मिशन पर निवेशकों के रोसे को दर्शाता है। स्टार्टअप की विकास यात्रा में बिहार सरकार...