नई दिल्ली, अगस्त 23 -- पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में कहा है कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है। इस्लामाबाद में पाकिस्तानी संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए डार ने कहा, "बातचीत जब भी होगी, सिर्फ कश्मीर पर नहीं, बल्कि सभी मुद्दों पर होगी।" दूसरी ओर, भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। डार ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान ने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत के साथ बातचीत किसी एक मुद्दे पर नहीं होगी। डार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने किसी मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था, बल्कि उसे एक तटस्थ जगह पर मिलने का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने कहा, "ह...