नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग धुंध और प्रदूषित हवा से बुरी तरह जूझ रहे हैं। सरकार इस समस्या का समाधान खोजने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। इसी बीच, चीन ने भारत को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गंभीर वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में सहायता की पेशकश की है। यूं कहें तो खराब हवा के खिलाफ मिलकर जंग करने को तैयार है। चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि चीन अपने प्रदूषण नियंत्रण के अनुभवों को साझा करने को तैयार है। इस दौरान उसने बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों में स्मॉग के स्तर को प्रभावी ढंग से घटाने का भी उल्लेख किया। दरअसल, चीन को भी पहले इसी तरह के वायु प्रदूषण की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसने इसे कम करने के लिए...