नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- टेक्सटाइल, झींगे और उनके फीड बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। इन कंपनियों के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट तक उछल गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ट्रेड डील होने का संकेत दिया है, इसी के बाद इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। ट्रंप के इस हालिया कमेंट से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली है। भारत-अमेरिका ट्रेड डील से इंडियन एक्सपोर्ट्स पर लगने वाला टैरिफ घटने की उम्मीद है, जिससे एक्सपोर्ट-आधारित सेक्टर्स को सीधा फायदा होगा। 4% उछल गए एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयरझींगों का निर्यात करने वाली कंपनी एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 247.65 रुपये पर पहुंच गए। जील एक्वा के...