नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- केंद्र सरकार के सैन्य निर्यात बढ़ाने के मिशन को बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है। हाल ही में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि भारत लगभग 450 मिलियन डॉलर यानी 4 हजार करोड़ रुपए की डिफेंस डील फाइनल करने के बेहद करीब है, जिसके तहत कॉम्बैट-प्रूव्ड ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें भारत के मित्र देशों को सप्लाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक भारत के DRDO और रूस द्वारा मिलकर तैयार किए गए ब्रह्मोस मिसाइलों में कई देश दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक कई सौदे अंतिम चरण में हैं और इन पर जल्द ही सहमति बन जाएगी। सूत्रों ने बताया, "करीब 450 मिलियन डॉलर की ये डीलें जल्द पूरी होंगी। इन डीलों के बाद कई और ऑर्डर भी आने वाले हैं, क्योंकि दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस को लेकर बहुत ज्यादा दिलचस्पी है।"ऑपरेशन सिंदूर...