नई दिल्ली, जून 6 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में युवा पेशेवरों को संबोधित करते हुए पहलाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया को संयमित लेकिन निर्णायक करार दिया। संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर रहे थरूर अमेरिकी दौरे पर स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर पड़ोसी ने फिर उकसाया तो भारत जोरदार जवाब देगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था थरूर ने कहा, "हमने संयम बरता, लेकिन यह भी साफ कर दिया कि हमारी सहनशीलता की सीमा है। हमें जवाब देना पड़ा। यह कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन गई थी।" उन्होंने कहा कि भारत ने इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समझ और एकजुटता की मांग की। थरूर ने पाकिस्तान को तीखा संदेश देते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान ने दोबारा ऐसा होने दिया या इसे भड़काया तो इस बार हुआ...