हरिद्वार, जनवरी 22 -- शांतिकुंज प्रमुख डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा है कि मां भगवती देवी शर्मा के अवतरण के शताब्दी वर्ष से जुड़ा आयोजन सबके लिए सौभाग्य का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह योगियों और साधकों की भूमि रही है, जहां से स्वाभिमान, साधना और तप की परंपरा ने राष्ट्र को दिशा दी है। उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेश याद करते हुए कहा कि जीवन की बाधा से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि परिवर्तन और प्रगति का माध्यम बनाना ही साधक का कर्तव्य है। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के जागरण में ही सम्पूर्ण विश्व का जागरण निहित है। इस दौरान 'राष्ट्र जागरण का समय आ गया है' विषय पर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवनवृत्त पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिसे देखकर जनसमूह भावविभोर हो गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अ...