नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ भले ही 2-1 से आगे है, लेकिन टीम के लिए टॉप ऑर्डर एक समस्या बना हुआ है। खासकर जैक क्रॉली और ओली पोप की बात करें तो दोनों ही बल्लेबाज एक-एक पारी को छोड़कर बाकी सभी पारियों में फ्लॉप ही रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब समय आ गया है कि जैकब बेथेल को मौका दिया जाए और एशेज सीरीज से पहले उनके पास थोड़ा अनुभव हो जाए। वे अभी तक 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन उन मैचों में किया है। चयनकर्ताओं के पास एशेज से पहले उन्हें चुनने का समय कम होता जा रहा है, क्योंकि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो ही मुकाबले अब बाकी बचे हैं। इसके अलावा कुछ और सीरीज इंग्लैंड को खेलनी हैं, लेकिन एक ऐतिहासिक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों को ...