नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- इंडियन ऑटो मार्केट अब सिर्फ पावर और माइलेज की नहीं, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स की भी बात करता है। पहले जहां ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) सिर्फ महंगी लग्जरी कारों में देखने को मिलता था, अब हुंडई (Hyundai), होंडा (Honda), महिंद्रा (Mahindra) और टाटा (Tata) जैसी ब्रांड्स इसे अपनी मिड-रेंज कारों में भी दे रही हैं। असल में ADAS ऐसा जादुई फीचर है, जो ड्राइवर को अलर्ट करता है और जरूरत पड़ने पर कार को ऑटोमैटिक कंट्रोल करके दुर्घटना से बचाता है। अगर आप ADAS वाली सबसे किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि भारत में मिलने वाली 5 सबसे सस्ती ADAS कारों की लिस्ट नीचे दी गई है। यह भी पढ़ें- होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक WN7 से उठाया पर्दा, इसे 2 मोटर में खरीद पाएंगे1- हों...