मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में गुरुवार को एलएलएम विभाग का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। इस मौके पर सीतामढ़ी के सांसाद देवेश चंद्र ठाकुर, बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, एसकेजे लॉ कॉलेज के अध्यक्ष एसके मिश्रा और सचिव उज्ज्वला मिश्रा भी मौजूद रहे। बिहार के राज्यपाल ने कहा कि भारत की संस्कृति ज्ञान की संस्कृति है। जिस तरह किसी व्यक्ति में विशेष गुण होता है, उसी तरह राष्ट्र का भी विशेष गुण होता है। भारत का विशेष गुण ज्ञान की परंपरा है। राज्यपाल ने कहा कि हर समय की अपनी चुनौतियां और जरूरतें होती हैं। कहा जाता है कि लक्ष्मी और सरस्वती एक साथ नहीं रहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आज के समय में सरस्वती ज्ञान है और लक्ष्...