नई दिल्ली।, सितम्बर 20 -- भारत की सेना द्वारा मई 2024 में चलाए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठनों की गतिविधियों का नक्शा तेजी से बदल रहा है। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) जैसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन अब अपने ठिकानों को खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत की ओर स्थानांतरित कर रहे हैं। इसे केवल भारतीय हमलों के बाद की मजबूरी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है।क्यों बदल रहे हैं ठिकाने? विशेषज्ञों के अनुसार, PoK अब भारतीय सटीक हमलों की चपेट में अधिक असुरक्षित माना जा रहा है। दूसरी ओर खैबर पख्तूनख्वा भौगोलिक गहराई, अफगान सीमा की निकटता और अफगान युद्ध से चले आ रहे पुराने जिहादी ठिकानों के कारण आतंकियों को ज्यादा सुरक्षित विकल्प लगता है। यह...