नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। रविवार को दोपहर 12 बजे से क्वार्टर फाइनल के 11 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की मीनाक्षी का पहला मुकाबला कजाकिस्तान के बोलत अकबोटा के साथ होगा। वहीं अंकुश का मुकाबला जापान के वाकाया गो के साथ खेला जाएगा। भारत के नरेंद्र का मुकाबला यूक्रेन के खलेत्स्की एंड्री के साथ होगा। मुक्केबाजी खेल से युवाओं को प्रेरणा मिल रही- आरपी सिंह विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी खेल से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों की सरकारें खेलों की रणनीति सीख रही है। ओलंपिक पदक हासिल करने वालों को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जा रही है। ओलंपिक में स्वर...