प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आज के युवाओं की भारत के प्रति भक्ति से ही भारत की भव्यता निर्धारित करने का संकल्प लेना होगा। देश के युवाओं में शक्ति असीमित हैं, यदि देश के युवा राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से कार्य करें तो भारत पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन होगा। इसलिए हमें देश के युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति व समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह बातें तुलसी सदन में मंगलवार को आयोजित विराट युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी संवर्ग के कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्पित शुक्ल, मुख्य अतिथि रोशन सरोज रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से...