मथुरा, दिसम्बर 31 -- वात्सल्य ग्राम में चल रहे वात्सल्य महोत्सव के अन्तर्गत द्वितीय दिवस बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। सबसे पहले नेत्र परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। 25 लोगों ने रक्तदान किया। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि भारत की बेटियां बहुत सामर्थ्यवान हैं। भारत के अतीत को देखा जाए तो चारों युगों में मातृशक्ति ने अपने त्याग-तपस्या, शौर्य और बलिदान से भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखा है। उन्होंने कहा कि नारी का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता, वर्तमान में नारी ने अपने अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करना शुरू किया है. जो भारत की आत्मा को कचोटता है। सायंकाल संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल की ओर से सतयुग से कलयुग तक अनंत शक्ति नारी का अमर उत्सव प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात समविद की बेटियों ने वीर नारी शक्ति गाथा पर...