मेरठ, मई 27 -- भारत की नृत्य, संगीत, कला, कहानी को जानेंगे बच्चे भारत की नृत्य, संगीत, कला, कहानी को जानेंगे बच्चे फोटो मेरठ। सातवीं कक्षा के बच्चे इस सत्र से भारत के नृत्य, संगीत, कला और कहानी की ऐतिहासिक यात्रा को पढ़ते हुए आगे बढ़ेंगे। कक्षा में थियेटर के जरिए बच्चे भावनाओं को अभिव्यक्ति को समझते हुए अपनी प्रतिभा को नया रूप देंगे। भारतीय कला के विभिन्न स्वरूपों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तक कृति में बच्चे सदियों से सुनाई जा रही कहानी की परंपरा को भी जा सकेंगे। एनसीईआरटी द्वारा कक्षा सात में आर्ट की पुस्तक कृति नए बदलावों के साथ आई है। पुस्तक के पहले अध्याय में बच्चे दूसरे की भावनाओं के प्रति सहानुभूति और स्वीकृति को सीखेंगे, जबकि दूसरे में वे माइम की अनूठी कला समझेंगे।...