बदायूं, सितम्बर 20 -- सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन एडीएस सिनेमा उझानी में हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी। गोष्ठी में जनपद के डॉक्टर, इंजीनियरिंग, प्रोफेसर, चार्टड एकाउंटेंट, अधिवक्ता, व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गोष्ठी के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी दर्शन है। जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अवतरित होकर अपनी छवि को निखारेगा। आत्मनिर्भर भारत से देश की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, जनसांख्यिकी तथा मांग की अवधारणा संबंधी पहल से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम सहित अन्य देशी उद्योगों का जीर्णोद्धा...