नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत में पर्यटन का आकर्षण बहुत विविध है - वाराणसी की आध्यात्मिकता, दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर और उदयपुर की शाही विरासत सभी अपनी-अपनी तरह से खास हैं। लेकिन जब समंदर, बीच पार्टीज, कल्चर, फूड और नाइटलाइफ़ एक साथ मिलते हैं, तो एक छोटा सा तटीय राज्य सबसे लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में उभरता है - वह है गोवा। गोवा भारत के सबसे प्रिय समुद्री पर्यटन स्थलों में से एक है और इसे देश की टूरिज्म कैपिटल (Tourism Capital of India) कहा जाता है। गोवा में साल-दर-साल पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह सिर्फ सुंदर बीच नहीं हैं, बल्कि यहां के विविध अनुभव हैं जो हर तरह के ट्रैवलर को आकर्षित करते हैं। गोवा के बीच जैसे कैलांगुटे, बागा, अंजुना, कोलवा और पालोलेम दुनिया भर के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। यहां सुबह का सूर...