मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। टी-20 शृंखला के पहले मैच में भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत की खुशी में रोटरी क्लब, मुंगेर के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर शिव कुमार रूंगटा ने मध्य विद्यालय गुलजार पोखर के छात्रों के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को बैट, बॉल और टोपी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिव कुमार रूंगटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि, खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...