नई दिल्ली, जुलाई 14 -- 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट जारी है। आज मैच का पांचवां और निर्णायक दिन है। भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है, वहीं इंग्लैंड जीत से 6 विकेट दूर है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए जो रूट के शतक के दम पर 387 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 387 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन ही सिमट गई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। आज दो सेशन के अंदर लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा आने के चांसेस है। ऐसे में आईए जानते हैं इस मैच का WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा। यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी किंग है मुंबई इंडियंस! MLC के रूप में जीता 13वां खिताबअगर...