रुडकी, सितम्बर 29 -- भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद बुग्गावाला क्षेत्र में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। गोकुलवाला, बंदरजूड, कूड़कावाला, खेड़ी शिकोहपुर गांव में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर मोहम्मद कासिम, नफीस विराट, कवींद्र कुमार, सुरेश राठौर और ताहिर चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर मिठाई बांटी। गांव के युवाओं ने कहा कि भारत की यह जीत हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...