दुमका, अगस्त 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी दुमका के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में विभाजन की विभीषिका विषय पर संगोष्ठी एवं मौन जुलूस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह चौक से मौन जुलूस के साथ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए, मौन साधकर विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचा। मौके पर अग्रसेन भवन में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में असहनीय पीड़ा और विस्थापन का कारण बना। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस ऐतिहासिक त्रासदी ...