नई दिल्ली, जून 18 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद हुए सीजफायर में बार-बार मध्यस्थता का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के दावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। G7 समिट के समापन से पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रंप को स्पष्ट दिया है कि इस सीजफायर के लिए व्यापार जैसे मुद्दों का कोई जिक्र नहीं हुआ था। PM ने कहा है कि भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि G7 समिट के बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी। हालांकि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के बाद ट्रंप को जल्दी वापस अमेरिका...