नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका का नाम लिए बिना उन्हें बड़ा संदेश दे दिया है। चीनी राजदूत ने कहा है कि चीन और भारत को धौंस, शक्ति-केंद्रित राजनीति और किसी भी प्रकार के शुल्क और ट्रेड वॉर का साथ मिलकर दृढ़ता से विरोध करना चाहिए। एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान राजदूत ने यह भी कहा कि दोनों देशों को सीमा विवाद से वर्तमान भारत-चीन संबंधों को परिभाषित नहीं होने देना चाहिए और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि इसमें अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में चीन की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिए अपने भाषण में शू ने कहा, "भारत और चीन के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे वर्चस्व, शक्ति केंद्रित राजनीति और किसी भी प्रकार के शुल्क तथा व्यापार युद्धों का मिलकर विरोध करें, ग्लोबल साउथ क...