दिल्ली, जुलाई 5 -- भारत और अमेरिका के बीच जारी कारोबारी बातचीत बीते कई दिनों से कुछ मुद्दों पर अटकी हुई है.अमेरिकी डेयरी और कृषि उत्पादों को लेकर बनी असहमतियां दूर नहीं हो रही हैं.मगर क्यों?अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आयात शुल्कों पर लगी अस्थाई रोक की समय सीमा 9 जुलाई को खत्म हो रही है.इससे पहले भारत समेत दुनिया के कई देश कोई समझौता कर लेना चाहते हैं.दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ भारी आया शुल्क लगाने की घोषणा की थी.उन्होंने भारत पर 26 फीसदी आयात शुल्क लगाया था.भारत इन्हें कम कराने की कोशिशों में जुटा हुआ है.ट्रंप यह संकेत दे चुके हैं कि दोनों देशों के बीच जल्दी ही कोई बड़ा समझौता होगा.हालांकि ना तो अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है ना ही कोई घोषणा करने की तारीख.अब तक जो जानकारी मिली है उसके ऐसा ...