नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारत में इलेक्ट्रिक कारों की रेस और तेज होने वाली है। जी हां, क्योंकि वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) अपनी नई और कॉम्पैक्ट ऑल-इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है। यह SUV न सिर्फ वोल्वो की एंट्री-लेवल EV होगी बल्कि लग्जरी और परफॉर्मेंस का धांसू कॉम्बिनेशन भी पेश करेगी। इसकी बुकिंग, लॉन्च और डिलीवरी टाइमलाइन सामने आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफर इसके बुकिंग की शुरुआत 20 अगस्त 2025 से होगी। वहीं, लॉन्चिंग सितंबर 2025 के आखिर में हो सकती है। इस ईवी के डिलीवरी टाइमलाइन की बात करें तो इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है।कीमत और वैरिएंट वोल्वो EX30 (Volvo EX30) सिर्फ एक टॉप-स्पेक वैरिएंट में उपलब्ध...