नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज रुकने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि आज रास्ते में कई तरह की बाधाएं हैं। इसके बावजूद भारत का आगे बढ़ना जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत आतंकी हमलों पर चुप होकर नहीं बैठ जाता है। अब हम ऑपरेशन सिंदूर से जवाब देता है। पीएम मोदी एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के समय भारत को लेकर लोगों के मन में कई सवाल थे। लेकिन हमने अपनी वैक्सीन बनाई। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में भारत ने लगातार उन्नति की है। उन्होंने इस दौरान पूर्व की सरकारों पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के पहले भारत में महिलाओं की सुरक्षा समेत कई तरह के सवाल थे। लेकिन आज कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत की यूपीआई का पूरी दुनिया में राज है।प्रध...