नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। टैरिफ पर जारी तनातनी के बीच सोमवार को भारत और अमेरिका के बीच अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार और क्वाड पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (अमेरिका) नागराज नायडू काकनूर और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) विश्वेश नेगी ने दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो की अमेरिकी वरिष्ठ ब्यूरो अधिकारी बेथानी पी. मॉरिसन और हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के कार्यवाहक सहायक रक्षा सचिव जेडीडिया पी. रॉयल के साथ सोमवार को वर्चुअल भारत-अमेरिका 2 2 अंतर-सत्रीय वार्ता की सह-अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस वार्ता के माध्यम से अधिकारियों ने द्विपक्षीय पहलों को आगे बढ़ाया, क्षेत्रीय सुरक्षा विकास पर चर्चा की और कई साझा रणनीतिक प्राथमिकताओं पर विचा...