नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका और भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को इजरायली पीएम ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कुछ सलाह देंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह निजी सलाह होगी क्योंकि मोदी और ट्रंप दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं। नेतन्याहू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'पीएम मोदी और ट्रंप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं पीएम मोदी को ट्रंप से डीलिंग को लेकर सलाह दूंगा, लेकिन यह निजी होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत का दौरान करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- मैन्युफैक्चरिंग में कम होगा भारत का दबदबा. टैरिफ अटैक से बदला मूडीज का मिजाज यह भी पढ़ें- उस देश ने व्यवहार बदला तो भारत को बहुत सोचना पड़ेगा, ट्रंप के टैरि...