नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। आज से भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएंगे। नए टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले भारत और अमेरिका के विदेश एवं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों, क्षेत्रीय रक्षा गतिविधियों और साझा रणनीतिक प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों देशों ने व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा सहयोग, दुर्लभ धातुओं के खनन और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर भी चर्चा की। यह वार्ता सोमवार को वर्चुअल माध्यम से हुई, जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए शुल्क के मुद्दे पर चर्चा हुई या नहीं।भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू स्तर की वार्ता बता दें कि विदेश मंत...