गौरीगंज, दिसम्बर 25 -- अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के गायत्री नगर में स्थित माँ गायत्री शक्तिपीठ में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म की एकता और अखंडता की चर्चा की गई। अयोध्या धाम से पधारे महन्त विमल दास जी महाराज ने शास्त्रीय प्रमाण देकर जातिप्रथा का खंडन किया। उन्होंने कहा कि भारत अनादिकाल से हिन्दू राष्ट्र है।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सब प्रांत ग्राम विकास प्रमुख रजनीश जी ने कहा कि समाज के सभी महापुरुषों का सम्मान करते हुए हमें उनसे सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम संरक्षक तथा समाजसेवी दिनेश तिवारी ने कहा की हीन-भावना से दूर रहने वाला व्यक्ति ही हिन्दू है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ त्रिवेणी सिंह ने भी हिन्दू सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए। संचालन आरएसएस के नगर कार्यवाह डॉ दिलीप सिंह ने किया। इस अवसर पर साहित्यकार ...