आगरा, दिसम्बर 25 -- शहर के बिलराम गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को कथावाचक और पुरोहितों का एकदिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। प्रथम सत्र के दौरान पारिवारिक जीवन की कल्पना के संदर्भ पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। प्रथम सत्र मे मुख्य वक्ता एवं प्रांत संयोजक अंबिका प्रसाद कि भारत अनंत संभावनाओं वाला राष्ट्र है। इसके विकास में कथावाचक एवं पुरोहितों का अनादिकाल से योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार समाज की रीढ़ है और इसी आधार पर सुद्रण और सशक्त समाज की कल्पना साकार हो सकती है। कथावाचक और पुरोहितों को भूमिका समाज केवल कर्मकांड की ही नहीं अपितु समाज को संस्कारित करना है। सनातन संस्कृति के जीवन मूल्यों का संरक्षण करने का दायित्व भी इन्हीं का रहा है। अध्यक्षता कथावाचक योगेश मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि अवनीश वशिष्ठ ने कहा कि कुटुंब प...