नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- एक साल से ज्यादा चली लंबी बातचीत के बाद चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर को अपने चीनी सरकार से हरी झंडी मिल गई है। वह अपनी पूरी तरह स्वामित्व वाली भारतीय कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह हिस्सेदारी सुनील मित्तल की भारती एंटरप्राइजेज और वॉर्बर्ग पिंकस की जोड़ी को दी जाएगी। सूत्रों के मतुाबिक डील का साइज अभी पक्का नहीं बताया जा सका, लेकिन भारतीय बिजनेस की वैल्यू करीब 15,000 करोड़ रुपये हो सकती है।किसकी कितनी होगी हिस्सेदारी प्रस्तावित सौदे के तहत हायर 49 प्रतिशत रखेगा, भारती-वॉर्बर्ग जोड़ी को 49 प्रतिशत मिलेगा और बाकी 2 प्रतिशत हायर अप्लायंसेज इंडिया के कर्मचारियों के पास रहेगा। भारती और वॉर्बर्ग के बीच हिस्सेदारी बराबर बंटने की संभावना है। पक्षकार स्थानीय अधिकारियों से जरूरी मंजू...