नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारती सिंह और हर्ष दूसरी बार पेरेंट्स बनने के बाद काफी खुश हैं। टीवी के आइडल कपल में से एक भारती और हर्ष फैंस को काजू के आने के बाद अपने व्लॉग के जरिए समय-समय पर अपडेट दे रहे हैं। अब काजू के ग्रैंड वेलकम का एक व्लॉग यूट्यूब पर भारती और हर्ष ने पोस्ट किया है। भारती इस व्लॉग में अस्पताल से घर जाती नजर आ रही हैं। वो व्लॉग में ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ की तारीफ करती नजर आ रही हैं।भारती को लेने अस्पताल गए थे हर्ष हर्ष और गोला भारती सिंह और काजू को लेने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। भारती गोला से पूछती हैं कि क्या घर पर काजू कता सब इंतजार कर रहे हैं। गोला हां में जवाब देते हैं। इसके बाद भारती बताती हैं कि उन्होंने काजू के लिए घर पर सजावट को लेकर कहा था कि क्रिसमस है, तो फूल, गुब्बारे वाली सजावट न करें बल्कि...