नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया माता-पिता बन गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। भारती ने अपने व्लॉग में अपनी फ्यूचर प्लानिंग बताई। भारती की बात सुनकर हर्ष भड़क गए। पहले तो हर्ष ने भारती के साथ मजाक-मस्ती की, लेकिन फिर उन्हें समझाया।भारती ने जाहिर की अपनी इच्छा डिलीवरी के तुरंत बाद भारती ने व्लॉग बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वह बेसब्री से अपने बेटे, जिसका नाम उन्होंने काजू रखा है, उसे गोद में उठाने का इंतजार कर रही है। उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि डिलीवरी के बाद, डॉक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वह बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाना चाहती हैं? हालांकि, भारती ने प्रोसीजर कराने से मना कर दिया।भड़के हर्ष हर्ष भड़क गए। उन्होंने चिल्लाकर पूछा, "ऐसा क्यों किया?" भारती ने उ...