जमशेदपुर, अगस्त 16 -- भाजपा बिष्टपुर मंडल के महामंत्री सन्नी सिंह के संयोजन में झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस न्यू रानी कुदर स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में डॉ. गोस्वामी ने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तानी आक्रांताओं को सबक सिखाया, उससे पता चलता है कि भारतीय सेना कितनी मजबूत है। हम किसी से भी कमतर नहीं। हमें सेना पर गर्व है। इस आजादी को बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...