पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पूरनपुर। सोशल मीडिया पर बैन समेत अन्य मुद्दों के विरोध में नेपाल में जारी हिंसा और उपद्रव शुक्रवार को भले ही थम गया है। कुछ स्थानों पर कर्फ्यू में ढील और यातायात व्यवस्था बहाल होने के बाद भी भारतीय सीमा पर चौकसी बरकरार है। भारतीय सीमा पर फिलहाल किसी नेपाल के नागरिक की इंट्री भारत में नहीं की जा रही है। सीमा पर एसएसबी, पीएसी और पुलिस तैनात है। बॉर्डर से सटे बाजारों में चौथे दिन भी सन्नाटा पसरा हुआ है। नेपाल में जारी हिंसा की वजह से भारतीय सीमा पर पिछले चार दिन से आवाजाही पूरी तरह ठप है। इस कारण नेपाल की सीमा से सटे थाना माधोटांडा और हजारा क्षेत्र के बाजारों में भी रौनक गायब हो गई है। पिछले चार दिन से माधोटांडा क्षेत्र के नौजल्हा नकटा नंबर दो और बूंदीभूड़ समेत अन्य ग्रामों के बाजार न के बराबर खुल रहे हैं। चौथे दिन शुक...