श्रावस्ती, अक्टूबर 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जूनियर हाइस्कूल भिनगा में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। मेले के दूसरे दिन अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मेले का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं में स्वदेशी की आत्मा बसती है। उन्होंने जोर दिया कि जब समाज के विभिन्न वर्ग अपनी बनाई वस्तुओं का प्रदर्शन और उपयोग करते हैं, तो हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। विधायक ने स्वदेशी अभियान के महत्व को बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देश के हर वर्ग को राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित ...