हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई की ओर से गुरुवार को जगदम्बा माता मंदिर परिसर में भारतीय ज्ञान परंपरा आध्यात्मिकता, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया। इसमें लोगों को भारतीय परंपराओं, योग और नदी संरक्षण की जानकारी दी गई। वेदाचार्य केबी पाठक ने हवन के साथ कार्यक्रम शुरू किया और तिलक, शंख व घंटी की वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्ता बताई। योगाचार्य ज्योति चुफाल ने ताड़ासन,वज्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम का अभ्यास कराया और रोजाना 30 मिनट योग व 10 मिनट ध्यान के लाभ बताए। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ.रितुराज पंत, इतिहासकार डॉ.सर्वेश भारती, मीनाक्षी पंत, उमेश चंद्र पांडे, सचिव विनोद चंद पांडे, कोषाध्यक्ष आशुतोष जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...