सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यापक रविन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति, शिक्षा और संस्कार की ऊर्जा स्त्रोत है। कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को केवल विषय ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास भी जरूरी है। पूजा सिंह, दीपक सैनी, कोऑर्डिनेटर पारूल अग्रवाल, रविन्द्र कुमार, अंजना शर्मा, अंजली गर्ग, आरती सिंघल, गीता गोयल, मयूरी गर्ग, शालू गर्ग, सचिन शर्मा, जितेन्द्र कु...