आगरा, जनवरी 25 -- न्यू मिल्टन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीले फूलों से सजे स्कूल परिसर में मां सरस्वती के पूजन और वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पीले परिधानों में सजे विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, कविता पाठ और सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रबंधक केके सिंह, प्रधानाचार्य सुष्मिता सिंह और उपप्रधानाचार्य रश्मि ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को ज्ञान और संस्कारों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इंचार्ज शिप्रा चाहर ने कहा कि कार्यक्रम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...