चंदौली, अगस्त 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार की स्थापना हर हिंदू का संकल्प है। उन्होंने हिंदू स्वालंबियों को सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाये जाने के लिये आवाहन किया। वह सोमवार को सकलडीहा व्यापार मंडल और स्वर्णकार समाज की ओर से आयोजित एक बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान कस्बा के व्यापारी नेता आनंद सेठ को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया। इससे पहले व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में हिंदू संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाये जाने को लेकर हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। देश को अक्रांताओं के शासन काल में हिंदू परंपरा को भारी क्षति पहुंचाया गया। आज पूरे विश्व में सनातनी परंपरा ...